तो क्या आप भी Kinemaster का ही इस्तेमाल करते हैं अपनी वीडियो को Edit करने के लिए और आप उसमें सीखना चाहते हैं कि how to change video background in kinemaster तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप किस तरह से Kinemaster में वीडियो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं।
आज के इस समय में वीडियो के बैकग्राउंड को चेंज करना कोई कठिन काम नहीं है काइन मास्टर की सहायता से आप आसानी से किसी भी वीडियो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं चाहे वह किसी भी तरह का बैकग्राउंड हो जरूरी नहीं है कि वह बैकग्राउंड ग्रीन हो।
Change Video Background in Kinemaster
Step 1: सबसे पहले आपको Kinemaster में New Project को Open करके आपको उस वीडियो को Import कर लेना है जो कि आपको बैकग्राउंड के रूप में चाहिए।

Step 2: अब आपको Layer वाले Option पर Click करके Media वाले Option पर क्लिक करना है यहां से आपको अपनी उसे वीडियो को Select करना है जिसका बैकग्राउंड आप चेंज करना चाहते हो।

Step 3: वह वीडियो import करने के बाद जिसका आप बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हो उसको full screen में कर लेना है अब आपको राइट साइड में काफी सारे ऑप्शंस देखने के लिए मिलेंगे जिसमें आपको Magic Remover वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4: जैसे ही आप Magic Remover वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तभी आपकी वीडियो का बैकग्राउंड रिमूव होने का process start हो जाएगा। इसमें कुछ समय लगता है यह आपकी वीडियो की length पर depend करता है। जितनी लंबी वीडियो होगी उतना ही अधिक समय लगेगा तो कृपया कुछ समय का इंतजार करें।

Step 5: प्रक्रिया खत्म होने के बाद आपकी वीडियो का बैकग्राउंड चेंज हो जाएगा जैसे कि आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।

Step 6: अब आपकी वीडियो पूरी तरह तैयार हो चुकी है अब आप इसको export वाले ऑप्शन पर क्लिक कर कर अपनी गैलरी में सेव कर सकते हैं।

Conclusion
मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आप सभी को बहुत पसंद आई होगी आप अच्छी तरह से सीख गए होंगे कि किस तरह से Kinemaster में किसी भी वीडियो के बैकग्राउंड को कैसे रिमूव करना है इसी तरह के और भी आर्टिकल और Kinemaster से रिलेटेड जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।