अगर आप भी अपनी वीडियो को Kinemaster में एडिट करते हैं और जानना चाहते हैं कि How To Add Fonts in Kinemaster तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप किस तरह से Kinemaster में Fonts को ऐड कर सकते हैं
वैसे तो Kinemaster में बहुत सारे Fonts दिए होते हैं और Kinemaster की एक Fonts लाइब्रेरी भी है जहां से आप काफी सारे Fonts को डाउनलोड कर सकते हैं और उनको use कर सकते हैं लेकिन कभी -कभी होता है कि हमें कोई एक ऐसा नया Fonts ही use करना होता है जो की Kinemaster की Fonts लाइब्रेरी में भी उपलब्ध नहीं होता है तो इसलिए आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप कैसे Kinemaster में External Fonts को add कर सकते हैं।
Add Fonts in Kinemaster
Step 1: सबसे पहले Kinemaster में आपको एक नए Project को Open कर लेना है।

Step 2: अब लेयर वाले Option पर क्लिक करके text वाले Option पर क्लिक कीजिए।

Step 3: यहां पर आप अपना कोई भी एक text को लिख लीजिए।

Step 4: Text को लिखने के बाद राइट साइड में Fonts वाले Option पर क्लिक कीजिए।

Step 5: Fonts वाले Option पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर दो Option देखने के लिए मिलेंगे एक तो है Kinemaster की Fonts लाइब्रेरी जहां पर आप Kinemaster के अंदर ही Fonts को डाउनलोड कर सकते हैं

Step 6: और दूसरा Plus वाले Option पर क्लिक करके आप अपनी फाइल मैनेजर से अपने External Font को ऐड कर सकते हैं जिसको आप फिर उसे कर सकते हैं।

Conclusion
आज की इस आर्टिकल में मैंने आप सभी को बताया है कि How To Add External Fonts in Kinemaster और मुझे उम्मीद है कि आप यह अच्छी तरह से सीख गए होंगे कि आपको किस तरह से Kinemaster में फोन को ऐड करना है Kinemaster से रिलेटेड और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।