दोस्तों अगर आप भी सीखना चाहते हैं कि KineMaster मे Video Reverse कैसे करे? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा कि How to reverse video in kinemaster.
Kinemaster में video reverse करना सिखाने से पहले हम यह जान लेते हैं की वीडियो रिवर्स होता क्या है तो वीडियो रिवर्स में यह होता है की वीडियो का आगे वाला भाग पीछे चला जाता है और पीछे वाला भाग आगे आ जाता है यानी की वीडियो पीछे की ओर से चलनी शुरू हो जाती है
KineMaster मे Video Reverse कैसे करे?
Step 1: सबसे पहले आप Kinemaster में एक new project को open कर लीजिए।
Step 2: अब उसे वीडियो को import कीजिए जिसको आप reverse करना चाहते हैं।
Step 3:अब timeline में वीडियो को select करके right side में Reverse वाले option पर क्लिक कीजिए।

Step 4: यहां पर आपकी वीडियो रिवर्स होना शुरू हो जाएगी कृपया कुछ समय का इंतजार करें। जितनी लंबी आपकी वीडियो होगी उतना ही अधिक समय इस क्रिया में लगेगा इसलिए कृपया कुछ समय का इंतजार करें।

Conclusion
आज की इस आर्टिकल में मैंने आपको बहुत अच्छे से समझाया है कि KineMaster मे Video Reverse कैसे करे? और मुझे यह उम्मीद है कि आप बहुत अच्छे से सीख गए होंगे कि आप kinemaster में वीडियो को कैसे रिवर्स करेंगे अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसको अपने मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।